छत्तीसगढ़

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय में किया गया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

जगदलपुर, 07 अप्रैल 2022/ विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणकी अध्यक्ष श्रीमती सुमन एक्का के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही शासकीय अस्थि बाधितार्थ विद्यालय आड़ावाल एवं धरमपुरा स्थित आस्था निकुंज वृद्धाश्रम में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव गीता बृज ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर के भूतल पर प्रबंध कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस जांच शिविर में जिला न्यायालय के अधिकारी – कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों का स्वास्थ्य जॉच किया गया तथा उन्हें आवश्यक दवाईयाँ भी उपलब्ध कराई गई। आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल ऑफिसर डॉ नीरज कश्यप, आर.एम.ए. श्रीमती किरण चन्द्राकर, स्टाफ नर्स कुवअनुराधा ठाकुर, फार्मासिस्ट श्री बिरेन्द्र कुमार, वार्ड ब्वाय श्री कमलेश पानीग्राही एवं ड्रायवर श्री संजय यादव उपस्थित थे । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालिंटियर्स श्री दयाराम सेठिया एवं श्री सिन्धुराम बघेल द्वारा शासकीय अस्थि बाधितार्थ विद्यालय आड़ावाल एवं धरमपुरा स्थित आस्था निकृज वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। इन संस्थानों में पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ विधिक सेवा योजनाओं एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए नालसा के हेल्पलाईन नंबर 15100 तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्पलाईन नंबर 14567 से अवगत कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *