छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव: कोरबा जिले में 11 वार्ड पंचो के रिक्त पदों के लिए होगा चुनाव

कोरबा 07 अप्रैल 2022/कोरबा जिले में त्रिस्तरीय पंचायतो के उप चुनाव अंतर्गत 11 वार्ड पंचो के रिक्त पदों के लिए चुनाव होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानू साहू द्वारा पंचायत उप चुनाव के लिए रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी है। त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव के लिए 01 जनवरी 2022 के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जायेगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 मई 2022 को किया जाएगा। छत्तीसगढ निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली तैयार करने तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया गया हैं। वार्ड पंचो के लिए पंचायत उप चुनाव विकासखण्ड कोरबा के ग्राम पंचायत खोड्डल के वार्ड क्र. 03 और 09, ग्राम पंचायत चचिया के वार्ड क्र. 19 एवं ग्राम पंचायत गोड़मा के वार्ड क्र. 11 के लिए आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड करतला के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलडीहा के वार्ड क्र. 05, 09, 10, 11 एवं 12 में रिक्त पंच पद के लिए उप चुनाव होगा। विकासखण्ड कटघोरा के ग्राम पंचायत पण्डरीपानी के वार्ड क्र. 04 और विकासखण्ड पाली के ग्राम पंचायत जोराडबरी के वार्ड क्र. 03 में पंच पद के लिए उप चुनाव होगा। पंचायत उप चुनाव के लिए अपर कलेक्टर कोरबा को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड कोरबा और करतला के अंतर्गत होने वाले उप चुनाव के लिए एस.डी.एम. कोरबा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार कोरबा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड कटघोरा के अंतर्गत होने वाले उप चुनाव के लिए एस.डी.एम. कटघोरा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार कटघोरा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार विकासखण्ड पाली के अंतर्गत पंच पदों के उप चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए एस.डी.एम. पाली को रजिस्ट्रीकरण और तहसीलदार पाली को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम के अंतर्गत 18 अप्रैल तक प्रति एक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डों का मिलान-सत्यापन किया जाएगा तथा आधार पत्रक तैयार किया जाएगा व सूची में आवश्यक संशोधन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 29 अप्रैल से निर्वाचक नामावली के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन किया जाएगा तथा इसी दिन से दावे अथवा आपत्ति प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत की जाएगी। 7 मई 2022 अपराह्न 3 बजे तक दावा अथवा आपत्ति स्वीकार किए जाएगें। 12 मई को प्राप्त दावे एवं आपत्ति का निराकरण किया जाएगा। 17 मई को प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा प्रस्तुत किया जाएगा। 21 मई को दावा का निराकरण किया जाएगा। इसके बाद 5 दिन के भीतर दावा-आपत्ति के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील की जा सकती है। 25 मई को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *