राजनांदगांव , अप्रैल 2022। राज्य निर्वाचन आयोग से आए संयुक्त कलेक्टर एवं मास्टर ट्रेनर श्री यूएस अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मतगणना के संबंध में रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, मास्टर ट्रेनर एवं नोडल अधिकारी को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर उपस्थित थे। संयुक्त कलेक्टर एवं मास्टर ट्रेनर श्री यूएस अग्रवाल ने कहा कि मतगणना के पहले पूरी तैयारी होनी चाहिए। इसके लिए आधारभूत संरचना और सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही गणना कर्मी एवं गणना अभिकर्ता के लिए भी व्यवस्था होनी चाहिए। डाक मतपत्रों की गणना के पश्चात ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना की जाएगी। मतगणना पूर्ण होने के पश्चात ईव्हीएम और निर्वाचन सामग्री को सील किया जाएगा। उन्होंने परिणामों की घोषणा, गणना कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सामग्री प्रबंधन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि टीवी, कम्प्यूटर, इंटरनेट, फोन सहित सभी आवश्यक सामग्री मतगणना स्थल में उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, निर्वाचन संचालन नियम 1961, धारा 64 मतों की गणना, परिणाम की घोषणा, परिणाम की रिपोर्ट एवं मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के संबंध में जानकारी दी। गणना से पूर्व ईव्हीएम की संवीक्षा, वास्तविक मतगणना, मतगणना के पश्चात ईव्हीएम के संबंध में बताया। प्रशिक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग से आए आयुक्त नगर पालिक निगम बीरगांव एवं मास्टर ट्रेनर श्री श्रीकांत वर्मा ने अधिकारियों की जिज्ञासा का समाधान किया और उन्होंने मतगणना के दौरान नियमों एवं बारीकियों के संबंध में जानकारी दी।
मास्टर ट्रेनर श्री कैलाश चंद्र शर्मा एवं श्री दीपक ठाकुर ने मतगणना के दौरान कंट्रोल यूनिट के माध्यम से परिणाम कैसे ज्ञात किया जाता है और राज्य आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र के माध्यम से किस तरह गणना की जाती है के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती इंदिरा देवहारी, ईटीपीबीएस नोडल श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी रायपुर श्री अपूर्व टोप्पो, अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री एमएल टंडन, श्री आरएल ठाकुर, ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, सिस्टम मैनेजर रायपुर श्री विनोद अगलवे, प्रोग्रामर श्री भूपेन्द्र सिंह, सहायक प्रोग्रामर रायपुर श्री विनय ताम्रकार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।