रायगढ़, 7 अप्रैल 2022/ राजीव गांधी आश्रय योजना/मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना के तहत् पट्टाधारियों को भूमिस्वामी हक प्रदाय करने के संबंध में आज ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट रायगढ़ में एक दिवसीय शिविर/मेगा कैम्प आयोजित किया गया। जिसका 280 लोगों ने लाभ उठाया। मौके पर ही 210 लोगों के आवेदन लेकर कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए ईश्तहार जारी करने के लिए प्रक्रिया पूरी की गयी। वहीं 70 लोगों ने भूमि स्वामी हक के लिए आवेदन प्राप्त किया। इस मौके पर हितग्राहियों को लोन उपलब्ध कराने बैंकों के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिनके समक्ष 42 हितग्राहियों ने लोन के लिए आवेदन किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा कि राजीव गांधी आश्रय योजना व मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना के तहत ऐसे पट्टाधारियों को भूमि का मालिकाना हक प्रदान करने की योजना शासन द्वारा प्रारंभ की गयी है। इसके लिए पट्टाधारियों को वर्तमान गाईड लाईन के आधार पर एक निश्चित राशि देने पर वे भूमि स्वामी हक प्राप्त कर सकते है। इस कैम्प के आयोजन का उद्देश्य ऐसे लोगों को योजना का लाभ देना है। साथ ही यहां बैंकों के द्वारा इच्छुक हितग्राहियों को लोन उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की गयी है।
उल्लेखनीय है की छ.ग.शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर रायपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार राजीव गांधी आश्रय योजना/मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना के तहत प्रदत्त पट्टे की भूमि का वर्तमान कब्जे के आधार पर पटटेदार राज्य शासन से भूमि स्वामी हक प्राप्त करना चाहता है तो वर्तमान गाईड लाईन पर निर्धारित बाजार मूल्य की 20+2′ राशि देय होगी, यदि पट्टेदार ने अन्य को भूमि अंतरित कर दिया है, तो उक्त कब्जेदार को वर्तमान गाईड लाईन दर पर निर्धारित बाजार मूल्य के 40+2′ राशि जमा करना होगा। पट्टाधारी/ हितग्राही शिविर में ही पट्टे की छायाप्रति व आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन प्रस्तुत कर योजना का लाभ ले सकते हैं। इस माह की 20 अप्रैल 2022 को पुन: यह मेगा कैम्प लगाया जाएगा। उक्त शिविर में नजूल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री रोहित सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री कंवर सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी व हितग्राहियों को लोन प्रदाय करने में सहयोग हेतु बैंक के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
पंचायत सचिव केशव प्रसाद गुप्ता निलंबित
रायगढ़, 7 अप्रैल 2022/ सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल ने ग्राम पंचायत धुमाभाठा के पंचायत सचिव श्री केशव प्रसाद गुप्ता को गोधन न्याय योजना के कार्यो में रूचि नहीं लेने, उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं करने एवं अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बतरने के कारण प्रथम दृष्टियां दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में पंचायत सचिव श्री गुप्ता को जनपद पंचायत बरमकेला कार्यालय में अटैच किया गया है।
चिटफंड कंपनी की कृष्णा शॉपिंग मॉल स्थित 3 दुकानों की होगी नीलामी
बोली लगाने के लिए 12 अप्रैल शाम 5.30 बजे तक जमा कर सकते है अमानत राशि
रायगढ़, अप्रैल 2022/ अनमोल इंडिया एग्रो हर्बल फार्मिंग एंड डेयरीज केयर कंपनी लिमिटेड के अचल संपत्ति कृष्णा क्राउन (कृष्णा शॉपिंग मॉल)3 फ्लोर दुकान नंबर 34, 35 एवं 36 लक्ष्मीपुर चौक सेठ किरोड़ीमल नगर चौक, मुख्य मार्ग जगतपुर तहसील व जिला-रायगढ़ में स्थित कुल रकबा 81.144 वर्गमीटर/873.11 वर्गफीट के संबंध में नीलामी की कार्यवाही तहसील कार्यालय, रायगढ़ द्वारा की जा रही है। उक्त संपत्ति के लिए सरकारी कीमत (आफसेट मूल्य) 32 लाख 43 हजार 878 रुपये निर्धारित है।
उक्त संपत्ति के इच्छुक खरीददारों द्वारा तहसील कार्यालय, रायगढ़ में कार्यालयीन समयावधि (अवकाश दिवस को छोड़कर)में तथा नीलाम के स्थान और समय पर भी देखा सकेगा। उक्त संपत्ति के इच्छुक उम्मीदवारों को अमानत राशि आफसेट मूल्य का 10 प्रतिशत 3 लाख 24 हजार 400 रुपये का एफडीआर/डिमाण्ड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा कराये जाने के उपरांत ही खुली नीलामी में बोली लगाने की अनुमति दी जाएगी। अमानत राशि का एफडीआर/डिमाण्ड ड्राफ्ट कलेक्टर रायगढ़ के नाम से तहसील कार्यालय रायगढ़ कक्ष क्रमांक 14 में कार्यालयीन समयावधि 12 अप्रैल 2022 संध्या 5.30 बजे तक जमा किया जा सकेगा। ऐसे आवेदक जो निर्धारित अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2022 तक अमानत राशि नियत समयावधि में तहसील कार्यालय रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 14 में जमा करते है तो नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए रायगढ़ जिले की वेबसाईट के https://raigarh.gov.in/en/notice_category/announcements/ इस लिंक पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।