रायपुर 8अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आज जिले के सभी गौठान में गौठान पहुँच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस तारतम्य में आज श्री मयंक चतुर्वेदी ने आरंग विकासखंड के पारागांव,धरसींवा विकासखंड के सारागांव और निलजा में आयोजित गौठान पहुँच कार्यक्रम में शामिल हुए।इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सभी गौठान को बहु आयामी केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।गौठान बनने से किसानों के फसल की सुरक्षा मिलेगा।इसके साथ-साथ गौठानों में महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गोबर का वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर विक्रय किया जा रहा है।गौठान में पशुओं के लिए चारा और हरी सब्जी का उत्पादन किया किया जा रहा है।इससे महिलाओ की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है।इसी तरह वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग से किसानों की फसल में गुणवत्ता के साथ-साथ उत्पादन में वृद्धि होगी।खेतो की मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा।
ज्ञात हो रायपुर जिले में कुल 352 गौठान स्वीकृत है जिसमे से 233 गौठान पूर्ण हो चुके है।