मुंगेली 08 अप्रैल 2022// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शहरी क्षेत्र के स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगमों के बाद नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में भी 31 मार्च 2022 से मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का विस्तार किया है। इस योजना के शुरू होने से नगर पालिका परिषद मुंगेली और सभी नगर पंचायतों के अलग अलग वार्डों में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से अब तक लगभग 600 लोगों को घर पहुंच निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराकर लाभान्वित किया जा चुका है। इससे लोगों के चेहरे में मुस्कान आ गई है।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित बी. आर. साव बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उपचार कराने पहुंचे श्री हेमसिंग ने बताया कि उन्हें एक माह से नस से संबंधित समस्या है। उन्होंने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट में मौजूद चिकित्सकों को समस्या बताने पर उनका निःशुल्क जांच किया गया और आवश्यक दवाईंया उपलब्ध कराई गई। श्री हेमसिंग ने मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में श्री आनंद कोसले, श्री रामनारायण जोशी, श्री शरद पाटकर ने भी निःशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त की और इस योजना को स्वास्थ्य जांच एवं उपचार के लिए उपयोगी बताया। मोबाइल मेडिकल यूनिट के जिला प्रभारी श्री राकेश यादव ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से शुगर, ब्लड प्रेशर, फीवर, कफ, टाइफाइड, मलेरिया जैसे 41 प्रकार की बीमारियों का लैब टेस्ट होता है तथा जांच उपरांत आवश्यक दवाई मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट में 01 चिकित्सक-विशेषज्ञ, 01 स्टाफ नर्स, 01 फार्मासिस्ट और 01 लैब टेक्नीशियन मौजूद होते हैं। जिनके माध्यम से मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार किया जाता है। यदि किसी मरीज में गंभीर बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र अथवा मेडिकल कॉलेज भेजा जाता है। नगर पालिका परिषद मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जे. बी. सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का नगर पालिका परिषद मुंगेली और सभी नगर पंचायतों में 03 अप्रैल से संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद मुंगेली के विभिन्न चिन्हांकित वार्डों में सप्ताह के चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार नगर पंचायत लोरमी में सप्ताह के दो दिन रविवार और सोमवार, नगर पंचायत पथरिया में सप्ताह के तीन दिन रविवार, सोमवार और मंगलवार तथा नगर पंचायत सरगांव में सप्ताह के तीन दिन बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी लोगों द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की जा रही है।
