छत्तीसगढ़

जांच शिविर एवं विविध प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बलौदाबाजार 8 अप्रैल 2022/लोगों में सेहत के प्रति जागरूकता को लेकर प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन के तत्वाधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी जिला कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों में सेहत के प्रति जन जागरूकता लाने हेतु विविध प्रकार के कार्यक्रम संपादित किये गए. जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम पी महिस्वर ने जानकारी देते हुए बताया की जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य एवं वैलनेस केंद्रों में विविध प्रकार के कार्यक्रम संपादित किए गए. इस अवसर सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार अवस्थी की देखरेख में जिला अस्पताल बलौदाबाजार में पोस्ट कोविड मरीजों में उत्पन्न विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य गत समस्याएं जैसे थकान,हाथ पैरों में दर्द, अवसाद ,बालों का झड़ना, जोड़ों में दर्द ,लंबे समय की खांसी आदि लक्षणों वाले पूर्व कोविड मरीजों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।स्वास्थ्य शिविर के पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रतीक गुप्ता द्वारा जिले के 250 पूर्व कोविड मरीजों को टेलिफोनिक परामर्श भी दिया गया । इसके अतिरिक्त अस्पताल में लगभग 65 मरीजों ने इस हेतु अपनी जांच करवाई। इस शिविर में उपरोक्त मरीजों के रक्त चाप शुगर एक्स-रे सहित आवश्यक रक्त जांच भी की गई । स्वास्थ्य परीक्षण में डॉक्टर के के टैंभूरने,डॉक्टर कल्याण कुरुवंशी, डॉक्टर पूजा गायकवाड, विनोद देवांगन एवं भारती यादव भी सम्मिलित रहे। इसी प्रकार बलौदा बाजार के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार प्रेमी के नेतृत्व में ग्राम खजूरी में स्वास्थ विभाग एवं श्री किशन बर्बरीक रोड विनिर्माण कंपनी के सहयोग से सड़क निर्माण में लगे हुए 118 कर्मचारियों व मजदूरों हेतु शुगर रक्तचाप टीबी एचआईवी के संबंध में परिचर्चा तथा स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इसमें अविनाश केसरवानी ,यशवंत पटेल एवं चंचल टंडन द्वारा स्वस्थ जीवन शैली के संबंध में बताते हुए टीबी एवं शुगर बीपी की जांच की गई। कसडोल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी में इस अवसर पर स्वच्छता के संबंध में सभी को शपथ दिलाई गई। जिले में संचालित सभी वैलनेस केंद्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा भी स्कूलों सहित आम जन के बीच इस बाबत शपथ ,योग,परिचर्चा, आदि के माध्यम से लोगों में सेहत के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में स्वस्थ जीवन शैली जिसमें खानपान व्यवहार आदि में सकारात्मक बदलाव लाकर स्वस्थ रहा जा सकता है ऐसा संदेश प्रेषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *