अम्बिकापुर 8 अप्रैल 2022/ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने बताया है कि जिले के 16 परीक्षा केन्द्रों में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी स्कूल मुख्य परीक्षा के तहत 8 अपै्रल 2022 को जीव विज्ञान विषय की परीक्षा हुई।
इस परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित निरीक्षण दल ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुण्ड्रा के परीक्षा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। परीक्षा केन्द्र में व्यवस्थित एवं शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित होना पाया गया।