रायगढ़, 8 अप्रैल 2022/ शास.कन्या प्राथ.शाला पुसौर में अंगना मे शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में बच्चो की माताओं द्वारा अपने बच्चों को साथ में लेकर आयोजित मेले के 9 काउण्टर को गतिविधियों द्वारा अवलोकन करते हुए पूर्ण कराया गया। इन गतिविधियों में बच्चों को काउन्टरों में संतुलन बनाकर चलना, रस्सी कूद, पेपर फोल्डिंग, चित्र वाचन, रंग भरना, वर्गीकरण करना अंक पहचान पढऩा, जोड़ी मिलान करना, रंग पहचान करना इत्यादि गतिविधियों जोड घटाव को घरेलू वस्तुओं के माध्यम से बहुत ही आकर्षक ढंग से किया गया। इस कार्यक्रम से माताएं अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जागरूक हुई।
कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन में अंगना म शिक्षा कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर श्रीमती सुनीता साहू, प्र.पाठक सुश्री गुणवती गुप्ता, श्रीमती पुष्पांजली महाणा, श्री संजय गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन एवं महत्व को समझाया। इस कार्यक्रम के समापन में स्मार्ट माता का खिताब श्रीमती लक्ष्मी चौहान, स्मार्ट बच्चा का खिताब सौम्य कुमार यादव, महक निषाद, कु.परी चौहान, निखिल संवरा रहे। कार्यकम में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के बच्चे भी शामिल हुए। कार्यक्रम बहुत ही आकर्षक, मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद रहा।
इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश पटेल, श्रीमती अमरबेली केरकेट्टा, श्री शान्तनु पंडा, श्री आर.के.चौधरी, श्री दयासागर पटेल, श्री ठाकुर प्रसाद गुप्ता, श्री कैलाश गुप्ता एवं आर्गनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कमला साव, कु.राखी गुप्ता, श्रीमती तपस्विनी चौहान एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल रहीं।