छत्तीसगढ़

मतदान के पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश

राजनांदगांव अप्रैल 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ उप निर्वाचन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर सभी महत्वपूर्ण जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश एवं सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के 48 घंटे पूर्व की अवधि संवेदनशील है। सभी मजिस्ट्रेट सतर्क रहकर कार्य करें। इस अवधि के दौरान सभी राजनैतिक, धार्मिक सहित अन्य सभी गतिविधियों पर वीडियोग्राफी होनी चाहिए। इसके लिए पर्याप्त वीडियोग्राफर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी को चौकन्ना रहने की जरूरत है। रात्रि में उडऩदस्ता की टीम विशेष रूप से सक्रिय रहे। किसी भी स्थान पर घटना की जानकारी या शिकायत मिलने पर तत्काल जांच करें। जांच के उपरांत त्वरित रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि मतदान के पूर्व सभी क्षेत्रों में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होनी चाहिए। शासकीय संपत्ति पर किसी भी प्रकार के बेनर व पोस्टर नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि मतदान के दिन 2 दिन शेष है। मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान दलों के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में छाया, पेयजल, दवाईयां, व्हील चेयर सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। वहीं अस्पतालों में एम्बुलेंस की व्यवस्था भी रहे। मतदान जागरूकता के लिए मॉडल एवं महिलाओं के लिए संगवारी मतदान केन्द्र बनाया जाना है। उन केन्द्रों की तैयारी साज-सज्जा सहित अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था पूरी कर लें। ऐसे मतदान केन्द्र जो दूर और अंदर में है, उन स्थानों पर पहुंचने के लिए चिन्ह चस्पा करें। उन्होंने कहा कि मतदान निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारी से लगातार समन्वय रखें। जिससे किसी भी मतदान केन्द्र में कोई भी परेशानी या समस्या आने पर तत्काल जानकारी मिल सके और उसका निराकरण किया जा सके। बैठक में सीईओ जिला पंचायत एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *