जांजगीर चांपा,10 अप्रैल, 2022 / राम वनगमन पर्यटन परिपथ के समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आए. इस दौरान मुख्यमंत्री खुद को रोक नहीं पाए और मानस गायन विजेता दल के साथ खुद भी खंजरी वाद्ययंत्र लेकर संगत में बैठ गए. इसके बाद मुख्यमंत्री मंच से नीचे उतरे और भजन गायक पद्मश्री अनूप जलोटा के भक्ति से परिपूर्ण गीतों का लुत्फ उठाया। अनूप जलोटा ने ऐसी लागी लगन, राम नाम की लूट है इत्यादि भजनों की प्रस्तुति से माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय विकास मंत्री डॉ शिव डहरिया, छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला,एस पी डा अभिषेक पल्लव, समेत विशिष्ट जनप्रतिनिधि, तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।