छत्तीसगढ़

सामग्री वितरण के पश्चात मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों की हुई रवानगी

राजनांदगांव 11 अप्रैल 2022। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन कार्य को सुचारू संपन्न कराने के लिए आज छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम में सामग्री वितरण के पश्चात मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने मतदान दलों को निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान दलों को मतदान के सुचारू संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया गया है और सामग्री लेकर वे रवाना हो रहे हैं। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खैरागढ़ विधानसभा में कुल 291 मतदान केन्द्र हैं। जिसके लिए 291 मतदान दल सामग्री लेकर आज सुबह से रवाना हो गए। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 283 मतदान केन्द्र और 8 सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 53 अतिसंवेदनशील, 11 संवेदनशील, 86 राजनैतिक संवेदनशील एवं 5 सहायक मतदान केन्द्र तथा 133 सामान्य मतदान केन्द्र एवं 3 सहायक मतदान केन्द्र बनाया गया है। कुल मतदाता 2 लाख 11 हजार 516 हैं। जिसमें पुरूष मतदाता 1 लाख 6 हजार 266 तथा महिला मतदाता 1 लाख 5 हजार 250 है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों में पानी, छांव की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। गर्मी को देखते हुए न केवल मतदान दलों के लिए बल्कि मतदाताओं के लिए चिकित्सीय सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र क्रमांक 151 ए छुईखदान एवं 230 ए खैरागढ़ को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया। जहां मतदान दलों में संपूर्ण रूप से महिला अधिकारियों को महिला मतदाताओं से मतदान कराने हेतु ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही 3 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहां संपूर्ण आवश्यक व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मार्कण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर निर्वाचन क्षेत्र में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। केन्द्रीय पुलिस बल की 22 कंपनी तैनात किए गए हैं। ईव्हीएम मशीन के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए 24 ङ्ग 7 केन्द्रीय पुलिस बल की एक कंपनी तैनात की गई है एवं 6 सीसीटीवी कैमरा स्ट्रांग रूम के चारो तरफ निगरानी हेतु लगाया गया है। मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र सीमावर्ती बार्डर के चेकपोस्ट में लगातार निगरानी की जा रही है। ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों के उपयोग पर नियंत्रण बना रहे। जिले के सीमावर्ती चेकपोस्ट में 24 X 7 स्थैतिक निगरानी दल द्वारा मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ में होने वाले सभी राजनैतिक दल के आयोजनों पर वीडियो अनुवीक्षण दल के माध्यम से नजर रखी जा रही है। शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए उडऩदस्ता दल क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। सभी दल अपना कार्य मुस्तैदी से कर रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ उप निर्वाचन के लिए तैनात किए गए स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को 24 X 7 घंटे सक्रिय रहने के लिए कहा। कलेक्टर ने दल के सदस्यों को उनकी कार्यावधि के दौरान निर्वाचन संबंधी सभी गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *