छत्तीसगढ़

राम वनगमन परिपथ उद्घाटन समारोह शिवरीनारायण में समूह सदस्यों ने अपना उत्पाद बेचा

जिला जांजगीर – चाम्पा (छ.ग.) से शिवरीनारायण में मान. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा राम वनगमन परिपथ का उद्घाटन समारोह दिनांक 10-04- 2022 को रखा गया था , जिसमे जिला स्तर से स्व. सहायता समूहों ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया I इस कार्यक्रम में स्व. सहायता समूहों द्वारा दिनांक 08-04-2022 से तीन दिवसीय स्टाल लगाकर समूहों से निर्मित सामग्रियों जिसमे कोसा साड़ी , मिट्टी के बर्तन , गोबर से निर्मित विभिन्न उत्पाद , हाथ से बनाया गया कपडे का बैग , संवहनीय कृषि परियोजना के तहत उत्पादित सामग्री , काला चावल , जैविक खाद , जैविक दवाई , जैविक कीटनाशक , समूहों का रिकॉर्ड संधारण हेतु 07 रिकॉर्ड , आचार ,पापड़, मुर्कू , फिनाइल , दरी , कारपेट आदि का विक्रय किया गया , जिसमे मुख्य रूप से पामगढ़ , नवागढ़ बम्हनीनडीह , सक्ति के स्व सहायता समूह सदस्यों का उत्साह देखने को मिला , उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत जांजगीर से श्री उपेन्द्र सिंह , जिला मिशन प्रबंधक nrlm ,के मार्गदर्शन में  कु. कौशिल्या कोमरे प्रभारी डीपीए (आजीविका), जिला पंचायत जांजगीर एवम  सुनील कुमार बरमैया विकासखंड मिशन प्रबंधक पामगढ़ द्वारा समूहों से स्टाल लगवाया गया था , उक्त कर्यक्रम में विकासखंड के क्षेत्रीय समन्वयक / पीआरपी / एफएलसीआरपी का विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *