जगदलपुर, अप्रैल 2022/ संभाग के सभी सातों जिलों में रिक्त सहायक ग्रेड-3 के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु कौशल परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2022 को बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर एवं जिला मुख्यालय कोंडागांव में किया जाएगा।
परीक्षा के लिए जगदलपुर स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज धरमपुरा, शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक धरमपुरा एवं ई-लाइब्रेरी जगदलपुर एवं कोण्डगांव स्थित कलेक्टर कार्यालय के डाटा सेंटर, आई.टी.आई. एवं आईसेक्ट कोण्डागांव को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के लिए रोल नम्बर एवं शिफ्ट अनुसार बैठक व्यवस्था की जानकारी विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बस्तर के वेबसाईट www.jssbbastar.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।