-निःशुल्क शिविर से लोगों को दी जा रही है राहत
दुर्ग , अप्रैल 2022/जवाहर मार्केट छावनी में आग लगने के कारण वहां के निवासरत लोगों के संकट को कम करने के लिए जिला प्रशासन कई कैंप और शिविर की व्यवस्था लगातर कर रही है। इस घटना के दौरान लोगों के राशनकार्ड से लेकर अन्य पहचान पत्र भी आग से क्षति ग्रस्त हो गए। लोगों के जीवन निर्वाह में किसी भी प्रकार की समस्या पैदा न हो इसके लिए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने निर्देश पर राशनकार्ड, आधारकार्ड और अन्य पहचान पत्रों के लिए प्रशासन के द्वारा विशेष कैंप और शिविर का आयोजन किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त लोगों को राशनकार्ड मुहैया कराकर उनके भोजन की व्यवस्था कराना प्रशासन का प्रथम लक्ष्य है। जिन लोगों के पास मोबाइल से लेकर कोई भी डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं है उन लोगों के बायोमेट्रिक डेटा से उन्हें राशनकार्ड और आईडी उपलब्ध कराया जा रहा है। अन्य लोगों को उनके पास उपस्थित डॉक्यूमेंटस के आधार पर राशनकार्ड और अन्य आईडी अपडेट करके मुहैया कराया जा रहा है। शिविर में ये सारी व्यवस्थायें निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
