रायपुर , अप्रैल 2022/ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी (दिशा) समिति की बैठक 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से रायपुर लोकसभा के सांसद एवं जिला समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी की अध्यक्षता आयोजित की जाएगी। यह समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर, श्री मयंक चतुर्वेदी ने सभी संबंधितों को नियत स्थान एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।