छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री बघेल स्वर्गीय श्री विजय राजवाड़े के तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल हुए

रायपुर, 12 अप्रैल 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े के निवास पहुँच कर उनके पुत्र व जिला पंचायत सदस्य रहे स्वर्गीय श्री विजय राजवाड़े के तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वर्गीय श्री विजय राजवाड़े के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु परमात्मा से प्रार्थना की। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधायक श्री खेलसाय सिंह और संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े भी इस अवसर पर उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *