छत्तीसगढ़

दूरस्थ वनांचल ग्राम खालगढ़ में बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने लगायी शिक्षा चौपाल


“आदिवासी विकासखंड नगरी में शिक्षा के गुणात्मक सुधार एवं समुदाय को जोड़ने “शिक्षा चौपाल” कार्यक्रम आयोजित

    नगरी -धमतरी /  कलेक्टर पी.एस.एल्मा की प्रेरणा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह की पहल पर  वनांचल स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों के पालकों एवं ग्रामवासियों को शिक्षा से जोड़ने हेतु "शिक्षा चौपाल" कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है | "शिक्षा चौपाल" कार्यक्रम में विगत दो वर्षों के कोरोना काल में बच्चों के शिक्षा में आई बाधा को दूर करने हेतु पालकों एवं समुदाय से संवाद कर बच्चों में विषय आधारित सीखने की क्षमता के उतरोत्तर विकास पर चर्चा की जा रही है | इस कड़ी में  दिनांक 12 अप्रैल 2022 को ग्राम पंचायत मेचका के आश्रित ग्राम खालगढ़ स्थित शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में शिक्षा चौपाल कार्यक्रम आयोजित की गयी | इस अवसर पर उपस्थित बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह ने शिक्षा चौपाल के बारे में विस्तार से बताते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में बताया | उन्होंने बच्चों के  शैक्षणिक विकास  के लिए पालकों तथा समुदाय की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए शिक्षा के विकास हेतु सहयोग करने की अपील की | बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने शिक्षा चौपाल में उपस्थित पालकों विशेषतः बच्चों की माताओं को बच्चों के शिक्षा पर, शाला में नियमित उपस्थिति पर ध्यान देने के लिए कहा | इस दौरान बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने बच्चों के संग मध्यान्ह भोजन कर भोजन की गुणवत्ता देखी तथा मध्यान्ह भोजन संचालन करता महिला समूह को आवश्यक निर्देश दिए | कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती विमला धुर्वा, एस.एम्.सी.अध्यक्ष प्रा.शा. खालगढ़ रामजी बेतकार, प्रा.शा.लिलांज भगवान सिंह नेताम, आश्रम शाला मेचका इंद्र कुमार नेताम, संकुल प्राचार्य के.एल.बिसेन,संकुल समन्वयक अशोक बिसेन, पालकगण गोपाल सोरी, जीवराखन,अशोक कुमार,राम लाल मरई,  जगत, सोमिना कौशल,दसोदा बाई,दयमोतिन, बनिहारिन बाई,देवकी बाई,रघुनाथ,  एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं जानकी बेतकार, भैया लाल सोरी, झुमुक लाल नायक, मंनमोतींन नागवंशी, ललित राम कौशल, सुमंत शांडिल्य, नारायण सिंह मोहनमाला, आदित्य पांडे,राजेश यादव,चन्द्रकला कुंजाम, नरेश साहू  उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *