धमतरी अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री पी एस एल्मा ने जलजीवन मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग, सिंगल विलेज योजना और सोलर आधारित पेयजल योजनाओं का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत जानी। इस दौरान उन्होंने हाथी के विचरण इलाके का भी जायज़ा लिया।
कलेक्टर ने आज अपराह्न में नगरी विकासखंड के ग्राम जबर्रा में जाकर जलजीवन मिशन अंतर्गत पाइपलाइन विस्तार और टंकी निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश देते हुए गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करने की सख्त चेतावनी दी। इसके उपरांत उन्होंने दुगली वन परिक्षेत्र के हाथी विचरण से प्रभावित इलाकों का भी दौरा कर ग्रामीणों से रुबरु होते हुए उन्हें ज्यादातर घर में ही रहने और लघु वनोपज संग्रहण या अन्य कार्य के लिए वन क्षेत्रों में किसी भी स्थिति नहीं जाने की समझाइश दी।
क्रमांक-46/46/सिन्हा