छत्तीसगढ़

झोला छाप डॉक्टर से न कराएं ईलाज

अम्बिकापुर 13 अप्रैल 2022/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर खान-पान व रहन-सहन हेतु सचेत रहें। शासन द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यताधारी चिकित्सक से ही स्वास्थ्य की जांच कराना सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को बिना डिग्री एवं अनुमति के ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूम कर ईलाज करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
मैनपाट के विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एस. सिंह ने बताया कि मैनपाट विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सरभंजा के आस-पास झोला छाप बंगाली डॉक्टर सक्रिय है जिसके द्वारा ग्रामीणजनों को भ्रमित कर ईलाज किया जा रहा है।  जो कि सर्वथा अनुचित है। सरभंजा के निकटतम आमजनों के लिए स्वास्थ्य केन्द्र कमलेश्वरपुर में 24ग7 स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है। लोगों से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने कहा गया है। किसी भी झोला छाप डाक्टर से ईलाज नहीं कराने की समझाइश दी गई है। उन्होंने आम नागरिकों से अपेक्षा की है कि वे योग्य व अनुभवी चिकित्सक के पास जाकर ही ईलाज करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *