बीजापुर अप्रैल 2022- मानव तस्करी में लिप्त आरोपी कनकू फकीर, कनकू राजू एवं कोकिला पंडु निवासी चेरला (तेलंगाना) द्वारा बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के 6 ग्रामीण मजदूरों को रोजी-रोटी, रहने, खाने पीने एवं 10 हजार रूपए पारिश्रमिक तथा एक माह का काम है, बताकर पिकअप वाहन से महाराष्ट्र के पुणे जिले ले गया। महाराष्ट्र जाने वाले मजदूरों में मद्देड़ के भीम शाह मंडावी, टिंगे नागेश, सुनील वासम, नरेन्द्र भास्कर, सुरेश एवं अनिल जव्वा थे। एक माह के काम बताकर ले जाने के बाद 3-4 माह से वापस नहीं आए न ही किसी के परिवार से संपर्क हो पा रहा था। फिर श्रमिकों के परिजनों द्वारा पूरी जानकारी श्रमविभाग बीजापुर को दिया गया। कलेक्टर श्री कटारा के निर्देशन में श्रम विभाग के श्रम पदाधिकारी श्री चौरसिया द्वारा तीनों आरोपी के विरूद्ध मद्देड़ थाना में एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस एवं श्रम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आरोपियों की तलाश में निकले जिसमें चेरला में कनकू फकीर को गिरफ्तार कर लिया गया। कनकू फकीर के गिरफ्तार होते ही उनके दोनो साथी फरार हो गये। उनकी तलाश जारी है। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों में दहशत का माहौल बना जिससे बंधक श्रमिकों को मुक्त किया गया। सभी श्रमिक सकुशल मद्देड़ पहुंच चुके हैं। इसी तरह अन्य दो और बंधक मजदूरों को भी मुक्त किया गया जिसमें अरविंद दुब्बा एवं मड़वी जगदीश जो ग्राम पारवेल थाना मोदकपाल के निवासी हैं। अरविंद एवं मड़वी मोबाईल से बंधन मुक्त होने की जानकारी अपने परिजनों एवं श्रम विभाग को दी है। बंन्धक मजदूरों ने बताया कि वहां एक कमरे में बन्द कर बहुत प्रताड़ित किया। खाना-पीना भी ढंग से नहीं देते थे। लगातार काम करवाते थे और बाहर नहीं जाने देते थे न ही पैसा दिये, बहुत तकलीफ दायक समय काटे। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का हम बहुत आभारी हैं। जिसने हमारी परवाह कर बंधन से मुक्त कराया।
संबंधित खबरें
रोजगार मेला में युवाओं को मिला रोजगार विभिन्न रिक्तियों में चयनित हुए 86 आवेदक
रायगढ़, 16 जनवरी2022/ भारत सरकार, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के निर्देशानुसार जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायगढ़ छ.ग. के तत्वावधान में निजी क्षेत्र की रिक्तियों के लिए बीते माह रोजगार मेला का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार एवं नि:शुल्क प्रशिक्षण के अवसर प्रदान किए जाने हेतु स्थानीय स्तर […]
बाढ़ आपदा से निपटने के लिए मानिकपुर पोखरी में हुआ जिला स्तरीय मॉकड्रिल का आयोजन
मॉक प्रेक्टिश में राहत आपदा व बचाव दल ने क्विक रिस्पांस कर बचाई लोगों की जान तटीय इलाकों के लोगों एवं मछुवारों का रेस्क्यू कर बाढ़ से आहत लोगों को रिलीफ कैंप और अस्पताल भेजने की भी की गई प्रेक्टिश गंभीर रुप से प्रभावित लोगों को उपचार के लिए एयरलिफ्ट करने का भी किया गया […]