छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत ईटपाल के मदार पारा में बच्चों को मिल रही मोहल्ला में शिक्षा

बीजापुर अप्रैल 2022- जिले के ग्राम पंचायत ईटपाल के अन्तर्गत मदार पारा में कुमारी पायल और कुमारी निमिषा दोनों मिलकर अपने मोहल्ले के 21 बच्चों को मोहल्ले में शिक्षा दे रहे हैं। इस मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को खेल.खेल में बुनयादी साक्षरता और संख्या ज्ञान का बोध करा रहे हैं। कुमारी पायल और निमिषा के नेतृत्व में हर रोज नई.नई गतिविधि से क्लास की शुरुआत जैसे बालगीत और स्वच्छता गीत से होती है। जिससे की बच्चें मोहल्ला क्लास में आने के लिये रोज उत्सुक रहते है प्रतिदिन 19 बच्चों से कम उपस्थिति नही रहती है।पायल और निमिषा ने बताया पिछले सप्ताह हमारे मोहल्ले में गांधी फेलो अरुण कुमार आये थे जो इसी तरह के गतिविधि से बच्चों को सिखाया उनकी इस गतिविधि से बच्चों के साथ हम भी काफी प्रभावित हुए और हम भी जुड़ गए इस सीखने और सिखाने की कड़ी से।
                        हमारे गाँव और जिले के सभी सहेलियों और युवकों से हम आग्रह करते है कि इस तरह की मोहल्ला क्लास का आप लोग भी नेतृत्व करे ताकि कोरोना के काल में जो क्षति विशेषकर बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई हैं उसकी भरपाई एक छोटी सी आपके प्रयास से बड़ी बदलाव हो सकती है आपके समाज में। तो आप भी आगे आइये और अपने गांव, समाज को शिक्षित बनाने की इस मुहिम से जुड़े और जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *