छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने आम बजट में सर्वहारा वर्ग के विकास का रखा पूरा खयाल : महापौर

धमतरी 17 अप्रैल 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता ‘ लोकवाणी’ की 28वीं कड़ी का प्रसारण आज सुबह 10:30 बजे से आकाशवाणी सहित विभिन्न क्षेत्रीय समाचार चैनलों के माध्यम से किया गया। “नवा बजट, नवा छत्तीसगढ़” विषय पर आधारित आज की लोकवाणी में मुख्यमंत्री ने श्रोताओं के विभिन्न सवालों का जवाब दिया। साथ ही बजट वर्ष 2022-23 में किए गए नए प्रावधानों की जानकारी उन्होंने दी।
नगर निगम कार्यालय के सभाकक्ष में लोकवाणी की आज की कड़ी सुनने के बाद महापौर श्री विजय देवांगन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आम बजट 2022-23 में सर्वहारा वर्ग के हितों का समान रूप से तथा पूरा ख्याल रखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने आगामी चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न नवीन योजनाओं और उनके क्रियान्वयन के बारे में बताया। महापौर ने यह भी कहा कि प्रदेश के मुखिया ने आज लोकवाणी में वित्तीय घाटे की अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ किया कि पिछले तीन सालों में हर वर्ष बजट का आकार लगातार बढ़ा है, जो कि जनहितैषी सरकार के प्राथमिक लक्ष्य की ओर इंगित करता है।
आज की लोकवाणी का अनुश्रवण करने के बाद एमआईसी सदस्य सर्वश्री केंद्र कुमार पेंदरिया, चोवाराम वर्मा, राजेश पाण्डेय, राजेश ठाकुर ने कहा कि नए वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश के बजट का आकार ही बताता है कि प्रदेशवासियों के कल्याण को लेकर मौजूदा सरकार कितने चिंतनशील है। उन्होंने बताया कि एक तरफ युवाओं को रोजगार, तो दूसरी ओर नवीन जिलों की स्थापना कर लोगों की बहुप्रतीक्षित मांगें पूरी की हैं। वहीं बजट में समाज के सभी वर्गों का बराबर ध्यान रखा गया है। इसके अलावा पार्षद श्री दीपक सोनकर, वरिष्ठ नागरिक मदन मोहन खंडेलवाल सहित ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, गजानंद रजक, तिलक सोनकर आदि में लोकवाणी की आज की कड़ी को सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *