अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की परिधि में लाया जाएगा
केसीसी उपलब्ध कराने 24 अप्रैल से 1 मई तक चलाया जाएगा अभियान
रायपुर 18 अप्रैल 2022/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की परिधि में लाया जाना है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ऐसे लाभार्थीयों को जो केसीसी नहीं ले रहे है, उन्हे केसीसी उपलब्ध कराने हेतु 24 अप्रैल से 1 मई तक विशेष अभियान चला कर केसीसी उपलब्ध कराया जाना है।
कलेक्टर ने बताया कि इस अभियान से संबंधित अधिकारियों की बैठक कल 19 अप्रैल को समय-सीमा बैठक के पश्चात रेडक्रॉस सभाकक्ष में आयोजित है। उन्होेंने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा है।