छत्तीसगढ़

उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन

रायगढ़, अप्रैल2022/ उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने आज खरसिया विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों के जनसंपर्क में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 52 लाख 45 हजार रुपये के कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।
उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल ने गांवों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार विभिन्न नीतियों और योजनाओं के माध्यम से गांवों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ग्रामीणों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सतत रूप से कार्य कर रही है। किसानों को धान के साथ अन्य फसलों के लिए आदान सहायता मिल रही है, गोधन न्याय योजना से पशु पालकों को सीधी आय व जैविक खेती को प्रोत्साहन, गौठान से महिला समूहों को रोजगार के अवसर से आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है। भूमिहीन मजदूरों को श्रमिक न्याय योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 7 हजार की सहायता राशि मिल रही है। वहीं वनवासी परिवारों को ध्यान में रखते हुए वनोपजों के समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है। तेंदूपत्ता 2500 रुपये से बढ़ाकर 4 हजार देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है। छत्तीसगढ़ में बेहतर शिक्षा को ध्यान में रखते हुए आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की जिले में शुरूआत की गयी है। जिसका विकासखंड स्तर से भी आगे विस्तार करने की योजना है।
उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल आज खरसिया विकासखण्ड के बड़े जामपाली, कुर्रूभांठा, सेंदरीपाली, टेमटेमा एवं कनमुरा गांव में पहुंचे। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के माध्यम से नागरिकों से सीधा संवाद होता है। जिससे उनकी मांग और समस्याओं को जानने का मौका मिलता है। इससे आगे होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा बनाने में मदद मिलती है। इस दौरान विभिन्न ग्रामवासियों की समस्याओं से वे अवगत हुए तथा जल्द उसका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, बीज निगम के सदस्य श्री दिलीप पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य श्री अवध राम पटेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया श्री मेहत्तर उरांव, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया श्री कृष्णा कन्हैया लाल पटेल, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता दयाराम कंवर, सरपंच बड़े जामपाली श्री भोलेशंकर राठिया, सरपंच टेमटेमा श्री देवकुमार सिदार, सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण व भूमिपूजन- उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने ग्राम बड़े जामपाली में 70 हजार रूपये की लागत से चबूतरा निर्माण एवं 5 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम-कुर्रूभांठा में 12 लाख 90 हजार रुपये की लागत से दो आंगनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पण, ग्राम-सेन्द्रीपाली में 01 लाख रूपये की लागत से मुक्तिधाम निर्माण पूर्ण एवं 2 लाख रूपये की लागत से चबूतरा निर्माण का भूमिपूजन, ग्राम-टेमटेमा में 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय निर्माण प्रगतिरत एवं 60 हजार रूपये की लागत से पानी टंकी निर्माण का भूमिपूजन, ग्राम-कनमुरा में 2 लाख 50 हजार रुपये की लागत से यात्री प्रतिक्षालय एनएच कनमुरा लोकार्पण, 6 लाख 45 हजार रुपये की लागत से आंगनबाड़ी भवन निर्माण प्रगतिरत, 2 लाख 20 हजार रुपये की लागत से 2 बोर खनन सह पंप स्थापना पूर्ण एवं 15 लाख 60 हजार रूपये की लागत से सीसी रोड का कार्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *