जांजगीर चांपा ,अप्रैल, 2022 / विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज सक्ती विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और राज्य की जनता की सुख समृद्धि और शांतिमय जीवन की कामना की। विधानसभा अध्यक्ष आज सक्ती के नंदेली जेल रोड हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। उन्होंने सक्ती थाना के पीछे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इसी प्रकार हरदी बाजार में भी डॉ महंत ने पूजा अर्चना कर राज्य की जनता की सुख- समृद्धि और शांतिमय जीवन की कामना की। इसके पहले डॉ महंत सक्ती में राधा मंदिर गए वहां सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए और वहां पूजा अर्चना की। वे ग्राम हरेठी में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर भी गए तथा वहां विधिवत पूजा अर्चना की। इस अवसर पर नगरपालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री चैन सिंह सामले, श्री मनहरण राठौर, श्री दाऊ जायसवाल, श्री नरेश गेवाडिन, रश्मि गबेल, श्री विवेक सिसोदिया श्री राजीव जायसवाल, जेलर श्री सतीश चंद्र भार्गव, श्री प्रिंस शर्मा सहित गणमान्य नागरिक और नागरिक गण उपस्थित थे।
