जांजगीर-चाम्पा, अप्रैल, 2022/जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के उद्देश्य से आकांक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत पीएससी, व्यापम्, रेलवे, बैकिंग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए कोचिंग 21अप्रेल से प्रारंभ कराया जा रहा है।
जिले के युवाओं को जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर (जिला पंचायत परिसर) में कोचिंग दी जा रही है। इस तारतम्य में नया बैंच 21 अप्रैल दिन गुरुवार से जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा (जिला पंचायत परिसर) में प्रारंभ किया जा रहा है। इस बैच में कोचिंग करने के इच्छुक युवा अपना पंजीयन जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर में उपस्थित होकर करा सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह कोचिंग इस जिले के युवाओं के लिए पूर्णतः निःशुल्क है। इस कोचिंग में पढ़ने के इच्छुक युवा जिले के वेबसाईट www.janjgirchampa.gov.in से आवेदन पत्र का प्रारूप तथा अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर (जिला पंचायत परिसर) से संपर्क किया जा सकता है।