रायगढ़, अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज निर्माण कार्यों से जुड़े विभाग लोक निर्माण विभाग, सेतु एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की संयुक्त बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागों द्वारा जिले में किए जा रहे निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए कार्य पूर्णता के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जाना है। इसके लिए सभी अधिकारी नियमित रूप से कार्य की मॉनिटरिंग करें। समस्यायें आ रही है तो अवगत करायें जिससे उनका निराकरण कर समय-सीमा में काम पूरा किया जा सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यपालन अभियंता एडीबी से उनके एजेंसी के तहत जिले में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सड़क निर्माण की धीमी प्रगति को लेकर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि जहां भी निर्माण कार्य में दिक्कत आ रही है उसकी जानकारी तत्काल दिया करें जिससे संबंधित एसडीएम को निर्देशित कर समस्या का निराकरण करवाते हुए निर्माण कार्य सुचारू रूप से जारी रखा जा सकेगा। उन्होंने एडीबी के तहत रायगढ़ व खरसिया में चल रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सड़कों के भू-अर्जन से जुड़े मामलों का निराकरण भी त्वरित रूप से करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने पीएमजीएसवाय रायगढ़ व धरमजयगढ़ के अंतर्गत बन रही सड़कों की भी समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की और उनको दिए गए कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सेतु निर्माण विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने पीडब्लूडी के द्वारा किए जा रहे भवन निर्माण की भी समीक्षा की। उन्होंने सूरजगढ़ पुल निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली। ईई पीडब्लूडी ने बताया कि मई माह में कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिसके पश्चात वहां चौबीस घंटे टे्रफिक चालू हो सकेगा। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में चंद्रपुर ब्रिज में चल रहे निर्माण व मरम्मत कार्य के संबंध में जानकारी ली तथा काम जल्द पूरा करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि नियमित रूप से निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करें, जहां समस्या आ रही है उसके बारे में तत्काल सूचित करें जिससे उसका जल्द निराकरण करते हुए समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता पूर्ण सड़कें तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी बैठकों से फोटो प्रजेन्टेशन के माध्यम से निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, ईईपीडब्लूडी श्री आर.के.खाम्बरा, ईई पीएमजीएसवाय रायगढ़ श्री मिंज, एसडीओ ईएण्डएम पीडब्लूडी श्री मुकेश शर्मा तथा विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।