राजनांदगांव अप्रैल 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ शासन द्वारा संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री आगामी माह प्रदेशव्यापी दौरे पर रहेंगे, इसे ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा करें। फील्ड पर जाएं और जनसामान्य की समस्याओं को सुनें। साथ ही गुणवत्तापूर्वक निराकरण करते हुए उन्हें उनकी समस्याओं का निराकरण करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। गर्मी के मद्देनजर जरूरी दवाइयों का भंडारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था उचित ढंग से होनी चाहिए। कहीं भी पानी को लेकर समस्या नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के प्रदेशव्यापी दौरे को लेकर शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जिले के भ्रमण के दौरान शासन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा कर जमीनी हकीकत से रूबरू होंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जहां कहीं भी कोई कमी हो उन्हें अविलंब ठीक कर लें। जनसामान्य की प्राप्त शिकायतों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अपने भ्रमण के दौरान स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, शाला में संचालित मध्यान्ह भोजन सहित बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जिले के भ्रमण के दौरान मध्यान्ह भोजन का संचालन एवं मेनू चार्ट का पालन की भी समीक्षा करेंगे। स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों में जेनेरिक दवाइयों की उपलब्धता के साथ-साथ मरीजों के उपचार की व्यवस्था, स्वास्थ्य केन्द्रों में सेवाओं की उपलब्धता की भी समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही लोकसेवा केन्द्रों में संचालित योजना और सेवा की समीक्षा की जाएगी। गांवों में विद्युत व्यवस्था, लो वोल्टेज की समस्या, ट्रांसफार्मर की आवश्यकता संबंधित जानकारी लेंगे। इस दौरान राजीव मितान क्लब का गठन और उनके खाते में पैसे का ट्रांजेक्शन की जानकारी लेंगे। साथ ही साथ सड़कों की स्थिति, नई सड़क की आवश्यकता पर भी समीक्षा होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन, आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेवा की समीक्षा की जाएगी। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के संचालन, ग्रामीण आजीविका के साधन पर भी समीक्षा होगी। समीक्षा के दौरान पंचायत सचिवों की उपलब्धता उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की जाएगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत लंबित प्रकरण, पेंशन वितरण की व्यवस्था की समीक्षा होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, नल जल योजना के सुचारू संचालन, पशुओं के टीकाकरण, पशु चिकित्सा सेवा, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, भूमिहीन किसानों को भूमि आबंटन, कृषि उद्यानिकी से संबंधित अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा होगी। समीक्षा के दौरान खाद बीज की उपलब्धता, जन सुविधा केन्द्रों की सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बेहतर क्रियान्वयन की समीक्षा होगी। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को इन सभी बिंदुओं के आधार पर अपने-अपने विभाग का स्वआकलन करते हुए कमियों को दूर करने और योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए लोगों को लाभान्वित करने कहा। कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी अधिकारी उदासीनता या लापरवाही प्रदर्शित करेगा या अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर नहीं होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्री इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्री निष्ठा पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा उपस्थित थे।