छत्तीसगढ़

कलेक्टर जनदर्शन में सूर्यानगर के रहवासी पहुंचे, कलेक्टर ने कहा हर संभव मदद करेंगे

दुर्ग अप्रैल 2022/ कलेक्टर जनदर्शन में आज पावर हाउस सूर्या नगर के रहवासी पहुंचे। यहां उन्होंने अग्निकांड के पश्चात की स्थिति के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया। रहवासियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा अग्निकांड के पश्चात उन्हें राहत पहुंचाने मदद की गई तथा निगम प्रशासन ने सक्रिय रूप से सहायता की। भविष्य के लिए कुछ अन्य सुविधाएं भी उन्होंने चाही। इस पर कलेक्टर ने कहा कि सूर्या नगर के रहवासियों की हर संभव सहायता प्रशासन द्वारा की जा रही है वहां की स्थिति पर लगातार प्रशासन की नजर है और हम हर संभव सहायता यहां के रहवासियों के लिए करेंगे। कलेक्टर जनदर्शन में आज भिलाई के नेत्रहीन युवक ने भी राशन कार्ड के मांग को लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज की। कलेक्टर ने युवक के लिए राशन कार्ड बनाकर शीघ्र जारी कराने के निर्देश फूड कंट्रोलर को दिए। इसके साथ ही जनदर्शन में जमीन विवाद से संबंधित कुछ प्रकरण भी आए। इन सभी प्रकरणों में कलेक्टर ने संबंधित एसडीएम को प्रभावी निदान के निर्देश दिए। एक प्रकरण बीज निगम से संबंधित भी आया जिस पर प्रार्थी ने बताया कि उसने अनुदान के तहत ट्रैक्टर की मांग की थी और इसके लिए राशि भी पटा दी है लेकिन आगे की कार्रवाई रुकी हुई है। कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्रवाई तेज करके हितग्राही को ट्रेक्टर दिलाने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज पेंशन संबंधित मांग भी आई। इस पर कलेक्टर ने तकनीकी त्रुटि ठीक कर पेंशन जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *