छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने बीपीओ सेंटर में संचालित गतिविधियों की दी जानकारी

बीपीओ सेंटर में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर सुलभ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का किया गया बेहतरीन प्रयास
राजनांदगांव अप्रैल 2022। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत टेड़ेसरा में संचालित आरोहण बीपीओ सेंटर का निरीक्षण किया। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी लेने के लिए राजनांदगांव जिले के प्रवास पर थे। यहां उन्होंने पहुंचकर बीपीओ सेंटर में संचालित गतिविधियों से रूबरू हुए। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सेंटर में संचालित गतिविधियों से मंत्री श्री सिंधिया को रूबरू कराया। उन्होंनेे बताया कि बीपीओ सेंटर में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर सुलभ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का बेहतरीन प्रयास किया जा रहा है। यहां जिले के साथ-साथ आसपास के अन्य जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर एवं कौशल में वृद्धि के उद्देश्य से आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भविष्य में आदिवासी आबादी को भी रोजगार के अवसर मिले इस उद्देश्य से मोहला, मानपुर, अंबागढ़ चौकी और बिरेझर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को 1000 नौकरी की पेशकश की गई है। उन्होंने बताया कि आरोहण बीपीओ के तहत वर्ष 2022-23 में कार्यरत सीटों की संख्या में वृद्धि करते हुए लगभग 2000 सीटों में कार्य प्रारंभ किए जाने हेतु भविष्य की कार्य योजना निर्धारित की गई है। इसके साथ ही आगामी समय में इसका संचालन 24 घंटे सातों दिन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 2019 से 31 जुलाई 2020 तक आरोहण बीपीओ सेंटर पूर्णत: बंद रहा। इसके बाद 1 सितम्बर 2020 से जिला प्रशासन द्वारा इसे पुन: प्रारंभ किया गया। पहले 350 सीट थी जिसे जिला प्रशासन द्वारा बढ़ाकर 1 हजार किया गया। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने बीपीओ सेंटर की संचालन व्यवस्था और कार्यक्रम को देखकर प्रसन्नता व्यक्त किये।
उल्लेखनीय है कि बीपीओ के माध्यम से देश की ख्याति प्राप्त मार्केटिंग कार्पोरेट कंपनियों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। बीपीओ सेंटर का संचालन ट्रिपल पी मॉडल के तहत जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी राजनांदगांव द्वारा टेक्नो बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध स्थापित करते हुए संचालन किया जा रहा है। बीपीओ संचालन से जिले तथा आसपास के अन्य जिले के लगभग 2000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। वर्तमान में कार्यरत कंपनियों के अतिरिक्त अन्य ख्याति प्राप्त कार्पोरेट संस्थाओं से समन्वय कर इनका कार्य संपादन किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बीपीओ के तहत विभिन्न शासकीय विभागों के योजनाओं के अंतर्गत हितग्राही मूलक कार्यों का संपादन किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद राजनांदगांव श्री संतोष पाण्डेय, पूर्व सांसद राजनांदगांव श्री अभिषेक सिंह सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *