छत्तीसगढ़

गोधन न्याय योजना का मैदानी स्तर पर सही तरीके से संचालन पर कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने दिया जोरसमय सीमा की बैठक में

धमतरी ,अप्रैल 2022/ ज़िले में शासन की महती गोधन न्याय योजना का हर हाल में सुचारू रूप से संचालन करने कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज की समय सीमा की बैठक में फिर ज़ोर दिया है। साथ ही सभी क्रियाशील गौठानों में नियमित गोबर खरीदी, हितग्राहियों को नियमित भुगतान, गौठानों में तैयार वर्मी खाद की बिक्री सुनिश्चित करने कलेक्टर ने निर्देशित किया। उन्होंने सभी विभाग के मैदानी अमले को पूरी गंभीरता के साथ शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके।
सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने ज़िला मुख्यालय में सिहावा चौक स्थित अस्थायी रूप से धन्वंतरी भवन में बनाई जा रही सी-मार्ट की प्रगति की जानकारी ली। महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री गोस्वामी ने बताया कि आगामी एक सप्ताह में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। कलेक्टर ने सी-मार्ट बनाने के काम को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं, जिससे ग्रामीण/स्थानीय युवाओं, शिल्पियों, बुनकरों, कुम्हारों, महिला समूह इत्यादि द्वारा तैयार उत्पाद को एक ही मंच से बिक्री के लिए स्थल मुहैया हो सके। बैठक में कलेक्टर ने लंबित राजस्व प्रकरणों की पोर्टल में एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि उसकी समीक्षा कर निराकरण की कार्रवाई की जा सके। इस दौरान कलेक्टर ने समय सीमा के विभागवार लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को इसका गुणवत्तापूर्वक जल्द निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल, एडीएम श्री ऋषिकेश तिवारी सहित ज़िला स्तरीय अधिकारी, स्वान के वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *