जांजगीर-चांपा, अप्रैल, 2022/ भारत सरकार द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस तारतम्य में 18 से 22 अप्रैल तक महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड स्तर पर मेले का आयोजन जिले के संसद सदस्य के मार्गदर्शन और समन्वय से 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक प्रत्येक खण्ड में विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला विकासखण्ड के प्राथमिक , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों,सिविल अस्पतालों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।
स्वास्थ्य मेला अंतर्गत गतिविधियों –
डिजिटल स्वास्थ्य आईडी निर्माण, एनसीडी स्क्रीनिंग (मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मौखिक, कैंसर), आयुष्मान भारत कार्ड जारी करना, जागरूकता और स्वास्थ्य शिक्षा, बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं, टेली कंसल्टेशन और रेफरल, योग, ध्यान जैसी स्वास्थ्य गतिविधियाँ, स्वास्थ्य मेला हेतु प्रचार-प्रसार आदि शामिल है।