जांजगीर चांपा, अप्रैल,2022/ जिले के विकास खंड नवागढ़ के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग की परियोजना जांजगीर की विभिन्न गांवों के आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की नियुक्ति के लिए दावे, आपत्ति 21 अप्रैल से 2 मई तक आमंत्रित की गई है।
जिले की जनपद पंचायत नवागढ़ की परियोजना जांजगीर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकली के आंगन बाड़ी केन्द्र क्रमांक सुकली 01 मे कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सिवनी के आंगनबाड़ी केन्द्र सिवनी 04 में कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत बनारी के आंगन बाडी केन्द्र बनारी 02 मे सहायिका, ग्राम पंचायत गौद के आंगनबाड़ी केन्द्र गौद 02 में कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत कुथुर के आंगनबाड़ी केन्द्र कुथुर 01 मे सहायिका, ग्राम पंचायत खैरा के आंगबाडी केन्द्र खैरा 01 मे सहायिका, ग्राम पंचायत कुटरा के आंगनबाड़ी केन्द्र कुटरा 01 मे सहायिका तथा ग्राम पंचायत अवरीद के आंगनबाड़ी केन्द्र अवरीद 01 में सहायिका पद हेतु मूल्यांकन समिति की बैठक गत 12 अप्रैल को जनपद पंचायत नवागढ़ में आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय अनुसार कार्यकर्ता / सहायिका पद हेतु प्राप्त आवेदनों के आधार पर अनंतिम मूल्यांकन पत्रक तैयार कर जारी किया गया। जिसके विरूद्ध दावापत्ति आमंत्रित करने हेतु 21 अप्रैल से 02 मई की शाम 05. 30 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर (जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर के पीछे पुराना बाल संरक्षण गृह) मे स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि व समय उपरांत प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नही किया जावेगा। परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर ,जनपद पंचायत नवागढ़, ग्राम पंचायत सुकली, सिवनी, बनारी, गौद, कुथुर, खैरा, कुटरा, अवरीद। नोट के सरल क्रमांक 01 से 03 तक के कार्यालय में जारी दावापत्ति का अवलोकन किया जा सकता है।