छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत सेलूद में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

दुर्ग अप्रैल 2022/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा निर्देशित हर विकास खण्ड में स्वारथ्य मेले का आयोजन सांसद के मुख्य अतिथि में सम्पन्न किया जाना है इस तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम के मार्गदर्शन एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी-पाटन की देख-रेख में विकास स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन ग्राम- -सेलूद में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री विजय बघेल, जिला पंचायत सदस्य व पाटन से श्रीमती हर्षा लोकमणी चंद्राकर, श्री संजय बघेल, श्रीमती खेमिन साहू सरपंच, श्री खेमलाल साहू, सांसद प्रतिनिधि श्री राजा पाठक उपस्थित रहे।

         ग्राम- -सेलूद में स्वास्थ्य शिविर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर विभिन्न प्रकार की बीमारियों का विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क जॉच, उपचार, दवा वितरण, पैथालॉजी जॉच, के साथ कोविड वैक्सिनेशन का कार्य किया गया। जिसमें 2025, मरीजो ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इसमें जनरल मेडिसिन-92, बी.पी., शुगर-641, ऑख जॉच-68, मोतियाबिंद मरीज पंजीकृत-12, अस्थि रोग-35, स्त्री रोग-20, शिशु रोग-20, दंत रोग-28, आर.एम.एन.सी.-36, एन.सी.डी. -14, आई.सी.टी.सी.-32, चर्म रोग-20, मरीजो का उपचार किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य कार्ड-50, आयुष्मान कार्ड-50, प्रधानमंत्री गोल्ड कार्ड-17, टेली कंन्सलटेन्ट-203, सेवायें दी गई। शिविर का लाभ आस-पास के ग्रामिणों ने लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद श्री विजय बघेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे ही स्वास्थ्य शिविर लगाने से लोग स्वास्थ रहेगें।

        शिविर में जिले से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जे.पी.मेश्राम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश मेश्राम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री पद्माकर शिन्दे, जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती अनिता नयन, नॉन मेडिकल असिस्टेण्ड श्री सी.एल.मंत्री एवं विकास खण्ड पाटन से खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा, बी.ई.टी.ओ. श्री बी.एल. वर्मा, बी.ई.टी.ओ. श्रीमती चंद्रकांता साहू, बी.पी.एम. श्रीमती पूनम साहू, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रह कर, स्वास्थ्य शिविर में विशेष योगदान देकर सफल बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *