छत्तीसगढ़

कलेक्टर जनचौपाल में मिले 40 आवेदन,दिव्यांगो को बांटे गए व्हीलचेयर सहित श्रवण यंत्र

बलौदाबाजार,20 अप्रैल 2022/कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर सँयुक्त जिला कार्यालय समेत जिले के अन्य सभी निर्धारित कार्यालयों में जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय में कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 27 को टोकन जारी कर समय सीमा के तहत दर्ज किए है। एवं 11 आवेदन सामान्य आवदेन प्राप्त हुए जिसका निराकरण करनें के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए है। आवेदकों में विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम भरसेला बड़ा निवासी जीवराखन सेन ने वृद्धावस्था पेंशन हेतु,ग्राम रवान निवासी शम्भु पटेल ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में नाम जुड़वाने, इसी तरह ग्राम मुड़ा के ग्रामीणों ने गांव में अतिक्रमण हटाने हेतु आवेदन किया। जिस पर कलेक्टर ने सम्बंधित विभागों को समय सीमा के भीतर आवेदनों को निराकरण के निर्देश दिए गए है। इस मौके पर अपर कलेक्टर ने 2 व्हील चेयर सहित एक हितग्राहियों को श्रवण यंत्र का वितरण किया गया। व्हील चेयर बलौदाबाजार विकासखंड अंर्तगत ग्राम दशरमा निवासी 16 वर्षीय लक्ष्मी चौहान,भाटापारा के ग्राम राजाद्वार निवासी रवि चन्द्र पाल एवं पलारी के ग्राम अमेरा निवासी धरमपाल दास को एक श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। हितग्राहियों ने व्हीलचेयर एवं सामग्री मिलने पर सभी दिव्यांग हितग्राहियों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह ने हितग्राहियों सहित उनके परिवारजनों से बातचीत कर उनका जायजा लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, डीएफओ के आर बढ़ई एवं उप संचालक समाज कल्याण आशा शुक्ला उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *