बिलासपुर 20 अप्रैल 2022। जिला पंचायत बिलासपुर के कृषि स्थायी समिति की बैठक 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
इस बैठक में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सिंचाई, क्रेडा, बीज निगम एवं विद्युत विभाग वित्तीय वर्ष 2021-22 के योजनावार लक्ष्य पूर्ति की जानकारी, 13 से 15 अप्रैल तक हुए राज्य स्तरीय कृषि समृद्धि मेला 2022 में कितने-कितने हितग्राहियों को विभागीय योजनान्तर्गत अनुदान, पुरस्कार व आदान सामग्री वितरण की हितग्राहीवार व ग्रामवार जानकारी तथा सभापति के सहमति पर अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।