छत्तीसगढ़

आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी के विभिन्न पदों पर होगी भर्ती

जगदलपुर 20 अप्रैल 2022/ आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी के तहत बस्तर एकेडमी ऑफ डांस, आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल एकेडमी), बस्तर आर्ट गैलरी, बस्तर कलागुड़ी हस्तशिल्प निर्माता संगठन, टेक्नोलॉजी हब एंड इनोवेशन फॉर नॉलेज बस्तर (थिंक बी). ट्रेवल बस्तर एवं सोसायटी के विभिन्न अनियमित पदों पर वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती की जाएगी। इसकी विस्तृत जानकारी बस्तर जिले की अधिकृत वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्इंेजंतण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार 27 एवं 28 अप्रैल 2022 को सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक बादल एकेडमी आसना में संचालित कार्यालय आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी कार्यालय में निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन पत्र का प्रारुप प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *