नागरिकों से की चर्चा,समस्यों के निराकरण के लिए निगम आयुक्त को दिए निर्देशजगदलपुर 20 अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री रजत बंसल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोहित व्यास ने कालीपुर स्थित अटल आवास कालोनी का निरीक्षण किया । उन्होंने अटल आवास में निवासरत लोंगों से चर्चा की, जिसमें नागरिकों ने पेयजल, सेप्टिक चेम्बर भरने की समस्या बताई। कलेक्टर श्री बंसल ने उपस्थित महिलाओं को समूह बनाकर कालोनी की सफाई और असामाजिक तत्वों से कालोनी की सुरक्षा व्यवस्था बनाने के अपील की।
कलेक्टर ने निगम आयुक्त श्री प्रेम पटेल को कालोनी ने नियमित साफ-सफाई करवाने, पेयजल हेतु पाइप लाइन की व्यवस्था को दुरुस्त करने और सेप्टिक की सफाई के लिए रोस्टर के आधार पर मशीन को नियमित तौर पर उपलब्ध करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी दिनेश नाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।