जगदलपुर , अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आगामी 26 अप्रैल को पीजी काॅलेज के सभागार में प्रस्तावित कॉन्क्लेव ऑन एंटरप्रेन्योरशिप कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि बस्तर जिला प्रशासन द्वारा नवाचारी उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही मार्गदर्शन तथा सहायता के लिए स्थापित थिंक बी द्वारा कॉन्क्लेव ऑन एंटरप्रेन्योरशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री हर्ष चैहान भी शामिल होंगे।
