रायगढ़, अप्रैल 2022/ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, घरघोड़ा में विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया के मुख्य आतिथ्य में आज आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। स्वास्थ्य मेला में कुल 1284 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें लाभान्वित किया गया। जिसमें 125 लोगों का हेल्थ कार्ड एवं 50 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। टेली कंसल्टेशन सेवा के 40 और 8 लोगों ने रक्तदान किया। मोतियाबिंद जांच 125 जिसमें नेत्रदान 10 मोतियाबिंद 45 व 2 व्यक्तियों द्वारा नेत्रदान करने की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। अंगदान 2, योगा सत्र में 45 अधिकारी-कर्मचारी व जनसामान्य ने भाग लिया। वेलनेस सेंटर एक्टिविटी 22, एनसीडी स्क्रीनिंग 867 व्यक्तियों का किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विजय शिशु सिन्हा, श्री शिव शर्मा सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस.आर.पैकरा सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या स्वास्थ्य जांच कराने आए हितग्राही उपस्थित रहे।
