छत्तीसगढ़

ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु क्लस्टर स्तर लगाई जाएगी कार्यशाला

धमतरी 20 अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जिले के सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायतों का क्लस्टर तैयार कर ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाने का आदेश जारी किया है। इसके लिए कलेक्टर ने कुल 32 क्लस्टर गठित किया है, जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड में 8-8 क्लस्टर बनाए गए हैं।
आदेश में कहा गया है कि ग्राम एवं मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, अधिकारियों का उनके कामकाज को निचले स्तर पर बेहतर निराकरा करने के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला आगामी 21 अप्रैल से 25 अप्रैल तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। क्लस्टर स्तर पर प्रशिक्षण संबंधित जनपद पंचायत के सभाकक्ष में दो पालियों में दिया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को पत्र लिखकर उल्लेख की गई तिथि एवं समयानुसार प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। कार्यशाला में क्लस्टर के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों के पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, नर्स, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, हैण्डपम्प मैकेनिक, विद्युत लाइनमैन, पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, प्रधानपाठक, श्रम निरीक्षक, उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अमीन (जल संसाधन विभाग), सहकारिता निरीक्षक, सुपरवाइजर जिला सहकारी बैंक मर्यादित, आबकारी निरीक्षक तथा सौर ऊर्जा मैकेनिक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि धमतरी विकासखण्ड में डोमा, छाती, अर्जुनी, लोहरसी, सेमरा बी, कोलियारी, भटगांव तथा अछोटा क्लस्टर को बनाया गया है। इसी तरह कुरूद विकासखण्ड में गातापार को., पचपेड़ी, कोसमर्रा, जीजामगांव, चटौद/कुल्हाड़ी, गोजी/बकली, परखंदा और कातलबोड़ को, मगरलोड विकासखण्ड में भेण्डरी, खिसोरा, कुण्डेल, मेघा, कुल्हाड़ीघाट, सरगी, मोहेरा तथा सिंगपुर को तथा नगरी विकासखण्ड में कुकरेल/केरेगांव, दुगली/गट्टासिल्ली, छिपली, सिहावा, बेलरगांव, सांकरा, बोरई/मेचका और घठुला क्लस्टर के मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों को तिथिवार प्रशिक्षण सह कार्यशाला में उपलस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *