छत्तीसगढ़

अग्नि सुरक्षा सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

जगदलपुर, 21 अप्रैल 2022/ भारत सरकार अतिरिक्त महानिदेशक एवं निदेशक अग्निशमन और  आपातकालीन सेवाएँ मुख्यालय रायपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले में 14  से 19 अप्रैल 2022 तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह के रूप में नगर सेना विभाग द्वारा विभिन्न  कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें मुख्य रूप से जिले के आम नागरिकों को अग्नि दुर्घटना को रोकने के लिए जागरूकता रैली निकालकर बैनर पोस्टर वाहनों एवं माईक के माध्यम से  दुकान, उद्योग, अस्पताल, स्कूल एवं घरों में लगने वाली आग से बचाव की जानकारी दी गई, आग की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक घरेलू संसाधनों और अग्निशमन यंत्र रखने हेतु निवेदन किया गया।
   इसी के तहत दूसरे क्रम पर जिले में संबंधित अस्पताल, स्कूल, सिनेमा हॉल, हॉटल, लॉज, पेट्रोल पंप दुकान एवं बसों को चेक किया गया संबंधित फर्मो द्वारा अग्निशमन यंत्र नहीं लगाया गया है, उन्हें मौके पर अग्निशमन यंत्र लगाकर मुख्यालय स्तर पर अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने हेतु निर्देशित किया गया और तीसरे क्रम पे 10 स्कूल के 44 छात्र-छात्राएं द्वारा अग्नि सुरक्षा पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्र-छात्राओं के लिये प्रमाण पत्र और नगद ईनाम दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार प्रियंका पोडियामी एवं द्वितीय हिलधर शोरी कक्षा 11वीं दोनो ही प्रयास आवासीय विद्यालय जगदलपुर एवं धुरगुड़ा की कक्षा 11वीं की छात्र है, तृतीय पुरूस्कार ज्ञानोदय हाई स्कूल की कक्षा 9वी छात्रा आशिका उपाध्याय को प्रदाय किया गया ।19 अप्रैल को प्रयास आवासीय विद्यालय, जगदलपुर परिसर में उपस्थित डायरेक्टर, शिक्षक एवं 200 छात्र-छात्रओं को आगजनी दुर्घटना पर होने वाले घटना एवं सुरक्षा के बारे में मॉकड्रिल का आयोजन बच्चों के हाथों से ही कराया गया तथा ईनाम वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *