राजनांदगांव 21 अप्रैल 2022। जिले के डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत तुमड़ीबोड़ में आज राजस्व शिविर लगाया गया। शिविर का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने किसानों से चर्चा कर उनकी समस्या सुनी। शिविर में राजस्व के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने किसानों से विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जनसामान्य की शिकायतों, समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुने और समयबद्ध निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनसामान्य जो भी शिकायतें या समस्याएं लेकर आते है, उसे सर्वोच्च प्राथमिकता के तौर पर निराकरण करें। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यालय में रहे और सतत रूप से किसानों से संपर्क करें। ग्राम पंचायत के नागरिकों ने गांव में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण की शिकायत किया। इस पर कलेक्टर ने ग्रामवासियों से कहा कि ग्राम पंचायत में प्रस्ताव तैयार कर आवेदन दें। जिससे अवैध कब्जा और अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई किया जा सकेगा।
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि किसानों से संबंधित सीमांकन, बटवारा, नामांतरण, त्रुटि सुधार से संबंधित आवेदन का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। इस दौरान कलेक्टर ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना से संबंधित प्रकरण की जानकारी ली। सभी पात्र किसानों के खाते में अविलंब राशि हस्तांतरण करें। कलेक्टर ने राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर किसान न्याय योजना की जानकारी ली। उन्होंने सभी पात्र प्रकरणों का अविलंब कार्रवाई करने कहा। ग्राम पंचायत के किसानों ने गांव में पदस्थ आरईओ की शिकायत करते हुए बताया कि आरईओ मुख्यालय में नहीं रहता है। साथ ही किसानों से संबंधित कोई भी समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है । कलेक्टर ने आरईओ को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि वह किसानों की मदद के लिए पदस्थ किया गया है। अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण गंभीरता का पालन करते हुए कार्य करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, एसडीएम श्री हितेश पिस्दा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।