छत्तीसगढ़

बदनीयत रखने वाला प्राचार्य हुआ निलंबित

अम्बिकपुर 21 अप्रैल 2022/ अपने ही स्कूल के छात्रा से अश्लील बातचीत करने व  परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे की मांग करने वाले प्राचार्य को संभाग आयुक्त श्री जी आर चुरेन्द्र के द्वारा निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रमेढ़ा के प्राचार्य श्री अरुण पांडेय के विरुद्ध चौकी चेन्द्रा में एफआईआर दर्ज किया गया है। दर्ज एफआईआर के अनुसार प्राचार्य श्री पांडेय के द्वारा कक्षा 12 वी की एक छात्रा को परीक्षा में बैठने की अनुमति दिलाने तथा परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे की मांग व छात्रा से अश्लील बातचीत करते हुए परीक्षा में पास कराने का प्रलोभन दिया गया। प्राचार्य की बदनीयत को जानकर छात्रा ने परीक्षा नहीं दी।
कमिश्नर ने प्राचार्य श्री पांडेय के उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री पाण्डेय का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरिया नियत किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *