अम्बिकापुर 21 अप्रैल 2022/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 24 अप्रैल 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक पटवारी चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने पटवारी चयन परीक्षा के दौरान अनैतिक कार्यों एवं नकल रोकने के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार परीक्षा केन्द्र राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर, हॉली क्रास वुमेन्स कॉलेज, हॉली क्रास कांवेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, हॉली क्रास कांवेंट उ0मा0वि, श्री सांई बाबा आदर्श महाविद्यालय डिगमा, सरस्वती महाविद्यालय सुभाषनगर, प्रेरणा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सुभाषनगर, शासकीय उ0मा0वि0 गांधीनगर, अम्बिका मिशन उ0मा0वि0 बिरनीबेड़ा, संत हरकेवल विद्यापीठ उ0मा0वि0 राजमोहिनी वार्ड, दशमेश पब्लिक स्कुल पटपरिया व शासकीय आरएमडी कृषि महाविद्यालय अजिरमा हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री प्रदीप कुमार साहू, तहसीलदार लुण्ड्रा श्री मुखदेव यादव व नायब तहसीलदार श्री किशोर कुमार वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। परीक्षा केन्द्र शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, शासकीय कन्या उ0मा0वि0 मणीपुरवार्ड, उर्सुलाइन कन्या उ0मा0वि0, कार्मेल स्कूल नमनाकला, विवेकानंद विद्या निकेतन, सरस्वती शिशु मंदिर, नेहरू विद्या मंदिर नमनाकला, सेन्ट जोन्स उ0मा0वि0, शासकीय उ0मा0वि0 केदारपुर, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर एवं शासकीय विज्ञान महाविद्यालय केशवपुर हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री नीलम टोप्पो तहसीलदार दरिमा श्री इरशाद अहमद व नायब तहसीलदार लुण्ड्रा श्री अनिरूद्ध मिश्रा को दायित्व सौंपा गया है।
परीक्षा केन्द्र शासकीय बहुउद्देशीय उ0मा0वि0 अम्बिकापुर, शासकीय कन्या उ0मा0वि0, शासकीय नगर पालिक निगम उ0मा0वि0, शासकीय उ0मा0वि0 पुलिस लाईन, सनराइज उ0मा0वि0 चांदनी चौक, केआर टेक्निकल कॉलेज प्रतापपुर रोड, विक्टोरिया पब्लिक उ0मा0वि0 चांदनी चौक, सिद्धार्थ उ0मा0वि0 प्रतापपुर नाका, शासकीय उ0मा0वि0 सरगंवा, मॉन फोर्ट स्कूल सरगंवा व साईं बाबा स्कूल प्रतापपुर रोड सरगंवा हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री सीएस पैंकरा, तहसीलदार अम्बिकापुर श्री भूषण सिंह मंडावी व नायब तहसीलदार अम्बिकापुर श्री कोमल प्रसाद साहू को दायित्व दिया गया है।