छत्तीसगढ़

किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” कार्यक्रम हेतु जिले में विशेष ग्राम सभा का आयोजन 24 अप्रैल को,

 जांजगीर-चाम्पा, 22 अप्रैल, 2022/ भारत शासन द्वारा प्रायोजित संतृप्ति अभियान किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी ( 24 अप्रैल से 01 मई) के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन 24 अप्रैल को किया जा रहा है। ग्राम सभा में प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत पंजीकृत समस्त कृषकों को, जिन्हें किसान क्रेडिट कार्ड जारी नहीं किया जा सका है, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने आवेदन प्राप्त किये जायेंगे।     उक्त विशेष अभियान में पंचायत के साथ कृषि से संबंधित सभी विभाग एवं जिले के अंतर्गत बैंकों के प्रतिनिधियों की सहभागिता रहेगी। समस्त पंजीकृत कृषक पंचायत विभिन्न विभाग के ग्रामीण स्तर पर कार्यरत बैंक कर्मी के माध्यम से कृषि पशुपालन अथवा मत्स्य पालन हेतु केसीसी के आवेदन जमा कर सकते हैं।
      पी.एम. किसान के तहत पंजीकृत समस्त पात्र कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के त्वरित निराकरण हेतु बैंको द्वारा प्रायोजित इस विशेष अभियान के संचालन  24 अप्रैल से 01 मई तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत बैंकों के ग्रामीण और अर्ध शहरी शाखाओं कृषक सेवा सहकारी समिति के प्रतिनिधियों एवं विभागीय ग्रामीण अधिकारी द्वारा आवेदन प्राप्त किये जाते रहेंगे। समस्त पंजीकृत पात्र किसानों को त्वरित गति से किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जाने की कार्यवाही बैंको द्वारा की जाएगी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि योजनाओं के भी आवेदन उक्त ग्राम सभा एवं अभियान अवधि में जमा किये जा सकेंगे।
     कार्यक्रम की सफलता हेतु सहयोग के लिए कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग के जिले में कार्यरत मैदानी अमला किसानों से केसीसी के आवेदन जमा कराये जाने में सहयोग करेंगे पंजीकृत कृषकों से प्राप्त आवेदनों को संबंधित बैंकों की शाखाओं में जमा किये जाएंगे ताकि केसीसी जारी किये जाने की कार्यवाही त्वरित गति से किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *