छत्तीसगढ़

जिले के शासकीय उद्यान रोपणी के आम फल बहार की होगी नीलामी

रोपणी नगोई की नीलामी 25 अपै्रल पण्डरीपानी की 27 अप्रैल एवं पोडीलाफा रोपणी की नीलामी 29 अप्रैल को

कोरबा , अप्रैल 2022/जिले के शासकीय उद्यान रोपणी के आम फलबहार की नीलामी वर्ष 2022-23 के लिए की जाएगी। सहायक संचालक उद्यानिकी ने बताया कि शासकीय उद्यान रोपणी नगोई विकासखंड पोडीउपरोडा के आम फलबहार की नीलामी 25 अप्रैल 2022 को दोपहर 2 बजे की जाएगी। इसी प्रकार शासकीय उद्यान रोपणी पंडरीपानी विकासखंड कटघोरा के आम फलबहार की नीलामी 27 अप्रैल 2022 को दोपहर 2 बजे एवं शासकीय उद्यान रोपणी पोडीलाफा विकासखंड पाली के आम फलबहार की नीलामी 29 अपै्रल 2022 को दोपहर 2 बजे से किया जाना है। सहायक संचालक ने बताया कि जो भी व्यक्ति नीलामी मे बोली लगाकर आमफलबहार लेना चाहते है, नीलामी के पूर्व नीलामी के नियम व शर्ते तथा आम फलबहार का अवलोकन शासकीय उद्यानरोपणियो मे आकर कर सकते है। इच्छुक व्यक्ति शासकीय उद्यान अधीक्षक से संपर्क कर निर्धारित अमानत राशि नगद या बैंक ड्राफ्ट जो सहायक संचालक उद्यान जिला कोरबा के नाम से देय हो जमा कर आम फलबहार नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते है। नीलामी प्रक्रिया की जानकारी के लिए शासकीय उद्यान रोपणी नगोई के उद्यान अधीक्षक श्री के.आर. भगत मो.नं. 6260946006, पण्डरीपानी के अधीक्षक श्री अर्जुन सिंह मरावी मो.नं. 9631902927 एवं उद्यान रोपणी पोडलाफा की अधीक्षक कु. रत्ना सूर्यवंशी मो.नं. 8305438139 से संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *