छत्तीसगढ़

मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु मैदानी स्तर के अधिकारी, कर्मचारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

धमतरी अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार जिले के हर विकासखण्ड में चार से पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्राम पंचायतों का एक क्लस्टर बनाकर वहां के मैदानी अमले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को शासकीय योजनाओं का निचले स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन के लिए दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पहली पाली में सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक जनपद पंचायत धमतरी में अर्जुनी क्लस्टर के ग्राम अर्जुनी, खपरी, भानपुरी, देमार, तेलीनसत्ती, परेवाडीह, लिमतरा, धौराभाठा, बिरेतरा और दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक लोहरसी क्लस्टर के ग्राम लोहरसी, मुजगहन, रत्नाबांधा, खरतुली, पोटियाडीह, परसतराई, संबलपुर, सेहराडबरी तथा बोड़रा स के मैदानी अमले का प्रशिक्षण सह कार्यशाला रखी गई।
इसी तरह जनपद पंचायत कुरूद में पहली पाली में कोसमर्रा क्लस्टर के ग्राम कोसमर्रा, सिहाद, देवरी, भेण्डरवानी, कोलियारी, बगदेही, जोरातराई अं, मरौद, थूहा, नवागांव थू., कुर्रा, बगौदा और दूसरी पाली में जी जामगांव क्लस्टर के ग्राम जी-जामगांव, अंवरी, मूरा, गणेशपुर, मड़ेली, सरबदा, कचना, नवागांव क., कोड़ेबोड़, बंजारी, बंगोली, राखी और भाठागांव के मैदानी अमले और अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद पंचायत मगरलोड में आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला में पहली पाली में कुण्डेल क्लस्टर के ग्राम करेली बड़ी, कुण्डेल, धौराभाठा कु., भोथीडीह, रांकाडीह, हरदी, बेलौदी, खैरझिटी, सांकरा, बोड़रा और दूसरी पाली में मेघा क्लस्टर के ग्राम मेघा, गिरौद, सौंगा, अरौद, कमरौद, परसवानी, भरदा, करेली छोटी और छिपली का मैदानी अमला, अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए। जनपद पंचायत नगरी में आयोजित प्रशिक्षण सह कार्यशाला में आज पहली पाली छिपली क्लस्टर के ग्राम छिपली, मोदे, अमाली, संबलपुर, गोरेगांव, फरसियां, हरदीभाठा, देवपुर, मुकुंदपुर, भैसामुड़ा, जबर्रा और बिलभदर के अधिकारी, कर्मचारी और मैदानी अमला शामिल हुआ। वहीं दूसरी पाली में सिहावा क्लस्टर के ग्राम सिहावा, भीतररास, छिपलीपारा, सेमरा, बिरगुड़ी, भड़सिवना, टांगापानी, कोंगेरा, लटियारा, सिरसिदा और पाईकभाठा के अधिकारी, कर्मचारी और मैदानी अमला प्रशिक्षण सह कार्यशाला में शामिल हुआ।
गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला में पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, नर्स, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, हैण्डपम्प मैकेनिक, विद्युत लाइनमेन, पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, प्रधानपाठक, श्रम निरीक्षक, उप अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, अमीन, सहकारिता निरीक्षक, सुपरवाइजर सीसीबी, आबकारी निरीक्षक और सौर ऊर्जा मैकेनिक हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *