इच्छुक अभ्यर्थी अब 09 मई तक कर सकते हैं आवेदन
मुंगेली 25 अप्रैल 2022// जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज के सहायक परियोजना अधिकारी ने बताया कि जिले के जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी जमकोर अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना तथा अन्य कौशल विकास योजना अंतर्गत विभिन्न सेक्टरों में प्रशिक्षण संचालन, क्रियान्वयन हेतु रूचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से ट्रेनिंग पार्टनर, व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता चयन किए जाने हेतु रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट/प्राइवेट कोरियर के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। अब आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि में वृद्धि गई है। आवेदन पत्र अब 09 मई तक प्रस्तुत किए सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु जिले की वेबसाइट www.mungeli.gov.in अथवा कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।